अमरोहा: छात्रों से भरी बस पर फायरिंग करने के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

अमरोहा: छात्रों से भरी बस पर फायरिंग करने के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

अमरोहा, अमृत विचार। छात्रों से भरी बस पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा व घटना में प्रयोग हुई बाइक भी बरामद की है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को भी 25000 रुपये नकद इनाम दिया।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सभागार में घटना का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में संलिप्त तीन आरोपियों आर्यन शर्मा पुत्र शिवकुमार निवासी विजयनगर थाना मंडी धनौरा, नितिन पुत्र सुरेंद्र निवासी मोहल्ला हैबतपुर थाना मंडी धनौरा और मनित पुत्र भोपाल निवासी गांव नगला माफी थाना गजरौला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपी मनित को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के दौरान नगला माफी से आगे खेड़की भूड़ की ओर जाने वाले सड़क पर चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों आर्यन व नितिन को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दो असलहे व घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी जान से मारने की नीयत से फायर किया था, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। 

स्कूल बस के चालक हुआ था आरोपियों का विवाद
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना से कुछ दिन पहले एसआरएस पब्लिक स्कूल के बस चालक मोंटी से गांव नगला माफी में बस को पीछे करते समय मनित की बहस हो गई थी। जिसके बाद मनित ने अपने साथी आदित्य से संपर्क कर बस चालक को मारने की योजना बनाई। जिसके बाद आदित्य, आर्यन, मनित और नितिन ने बस चालक मोंटी को सबक सिखाने को लेकर 25 अक्टूबर को बच्चों से भरी स्कूल बस पर गांव नगला माफी के पास गोली चलाई थी। जिसमें बस चालक मोंटी बच गया था। इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी आदित्य अभी फरार है। जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया है।

बस में सवार थे 28 बच्चे व एक टीचर
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव नगला माफी में 25 अक्टूबर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने छात्रों से भरी बस के चालक को मारने के उद्देश्य से फायरिंग की थी। एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग होने से बस में बैठे 28 बच्चे और एक शिक्षिका बुरी तरह सहम गई थी। फायरिंग के बाद चालक ने बस को सीधे थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया था। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एसओजी, सर्विलांस सहित 15 पुलिस टीमें गठित कर घटना के खुलासे के लिए लगाई थीं।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: भूमि पर कब्जे को लेकर फायरिंग, गोलियों से गूंजा इलाका

ताजा समाचार

INDW vs AUSW : हार के बाद बोलीं ऋचा घोष-गलतियां हुई हैं लेकिन आखिरी मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे
गोरखपुर 2025 तक बनेगा देश का पहला एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन सह अध्ययन केंद्र वाला शहर
Kanpur: किन्नरों के विवाद में दूसरे पक्ष की भी एफआईआर; 14 नामजद व 25 अज्ञात पर हत्या का प्रयास और डकैती की रिपोर्ट
महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह में चोरों ने किया हाथ साफ, 11 सोने की चेन समेत लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur में छात्रा की हत्या का मामला: पेट में मिले 45 छर्रे, रीढ़ की हड्डी में गोली, किसने किया मर्डर...अब तक पता नहीं
प्रयागराज: शहर के नामी चिकित्सकों के घर और अस्पतालों से करोड़ों रुपये की मिली संपत्ति, बैंक खातों की जांच शुरू