लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो साथी भी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो साथी भी गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो साथी भी गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार: किन्नर से चेन लूट करने वाले तीन आरोपियों को तालकटोरा पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों के पास से लूट की चेन के टुकड़े, तमंचा, कारतूस, खोखा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पाल तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगे। इस पर आरटी सेट पर सूचना देते हुए पुलिस की टीम ने पीछा किया। तभी आलम नगर रेलवे लाइन के पास एक आरोपी बाइक से फिसल कर गिर गया। इस पर उसने पुलिस पर तमंचे से दो राउंड फायर कर दी। जवाबी फायरिंग में एक गोली दुबग्गा हयातनगर निवासी सूरज गौतम के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया।

 वहीं अन्य दोनों आरोपियों को भी पीछा क कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि अन्य पकड़े गए दो आरोपी ठाकुरगंज निवासी शिवम कुमार और गोविंद कुमार है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि 28 अक्टूबर को तालकटोरा इलाके में किन्नर के साथ चेन लूट की थी। सूरज का इलाज चल रहा है। वहीं, तीनों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- High Court ने अपर मुख्य सचिव को लगाई फटकार, सीएम के कार्यक्रम की बात कह नहीं पहुंचे थे हाई कोर्ट

ताजा समाचार

Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को रोका, दागे आंसू गैस के गोले 
बहराइच: बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में प्रदर्शन, हिंदुओं ने निकाली जन आक्रोश रैली
शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत
"बांग्लादेश के हालात सुन शर्म से झुक जाता है सिर", स्टूडेंट्स बोले- हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला करने वाले अराजक तत्व
Syria War : बशर-अल असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत, राष्ट्रपति भवन में घुसे विद्रोही, सामान लूटा
कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती