मशहूर कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में सड़ी-गली अवस्था में मिला शव...आर्थिक तंगी से थे परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। मशहूर कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुप्रसाद को उनके बेंगलुरु अपार्टमेंट में मृत पाया गया। उनका शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है। डायरेक्टर के पड़ोसियों ने उनके घर से तेज बदबू आने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को गुरुप्रसाद का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ। दिग्गज निर्माता की मौत के बाद साउथ इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। 

रिपोर्ट के अनुसार, जांच करने पर अधिकारियों को पता चला कि गुरुप्रसाद छत के पंखे से लटके हुए थे, जिससे पता चलता है कि उन्होंने कई दिन पहले आत्महत्या की थी।

तनाव में थे निर्माता गुरुप्रसाद 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुप्रसाद लोगों से लिए कर्ज की वजह से तनाव में रहते थे। वह लेनदारों के दबाव में थे, जिसके कारण उन्होंने परेशान होकर आत्महत्या करने का फैसला लिया। फिल्म निर्माता के अलावा, गुरुप्रसाद ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया था और इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'एडेमा' की शूटिंग में बिजी थे। अब गुरुप्रसाद की मौत के बाद इस फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई।

ये भी पढ़ें : अपने भाई के साथ Bhai Dooj को सेलिब्रेट कर रही हैं पूजा हेगड़े, बोलीं- बतौर कलाकार अक्सर उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है

संबंधित समाचार