दो दिवसीय विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच : पहले दिन के मुकाबलें में कई जिलों से पहुंचे नामी पहलवान 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

तारुन/ अयोध्या, अमृत विचार : स्वर्गीय अभिमन्यु सिंह की स्मृति में रविवार को दो दिवसीय विराट दंगल का आयोजन राजू इंटर कॉलेज टिकरी के प्रांगण में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अभय सिंह ने फीता काटने के बाद पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। निर्णायक की भूमिका में उत्तर प्रदेश केसरी उत्तम तिवारी व शेरा पहलवान रहे।

पहला मुकाबला पहलवान बादल मुजफ्फरनगर और मोहम्मद मनीष फकीर बाबा कलियर शरीफ अजमेर के बीच हुआ। फकीर बाबा ने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी दी। राजा हरिद्वार उत्तराखंड व शैतान सिंह के बीच हुई कुश्ती में राजा विजई रहे। वहीं हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवान बाबा रविशंकर दास व माशेर अमृतसर पंजाब के बीच कड़े संघर्ष में बाबा हनुमानगढ़ी जीते। गौरव पहलवान डीएलडब्लू बनारस मोहम्मद खालिक के बीच हुई कुश्ती बराबर पर छूटी तथा घनघोर घटा पहलवान व मनसा हरिद्वार के बीच हुए मुकाबले में मनसा ने बाजी मारी। राजू गंगानगर राजस्थान व राहुल थापा काठमांडू नेपाल के बीच कड़े मुकाबले में राहुल थापा ने जीत हासिल कर दर्शकों का वह वाहवाही लूटी।

पूर्वांचल केसरी सर्वेश तिवारी व मोहन मथुरा के कड़े संघर्ष में सर्वेश ने कला जंग दांव मार कर चित्त कर दिया। इस दौरान भाजपा नेता राममोहन भारती, गोकरन द्विवेदी, अपना दल नेता प्रमोद सिंह, राकेश सिंह टिकरी, विनोद सिंह, आदित्य सिंह, महेंद्र निषाद, नीरज सिंह, आदित्य सिंह, अभय सिंह मौजूद रहे। आयोजक धीरेंद्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें-Ayodhya News : तरह-तरह के रंगीन फूलों ने बढ़ाया रामपथ का आकर्षण

संबंधित समाचार