अयोध्या: हटा दिया गया सबसे बड़ा क्रय केंद्र, क्षेत्र के किसान परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। विकास खंड का सबसे बड़ा क्रय केंद्र कटरौली हटाकर नवीन मंडी अयोध्या में स्थापित कर दिए जाने से किसानों के लिये चिंता का कारण बना हुआ है। मार्केटिंग विभाग के इस केंद्र पर ही सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले किसानों का पंजीकरण होता रहा है। इसकी चिंता को लेकर पखवारा भर पहले से ही क्षेत्रीय किसानों ने विभागीय अधिकारियों सहित जिला अधिकारी तक गुहार की लेकिन किसी ने इनकी पीड़ा को सुना नहीं। 

अर्थर निवासी किसान ओम प्रकाश सिंह, मंगलसी के राम सिंह, राम गणेश वर्मा आदि कहते हैं गोदाम संचालक और सरकार को लेवी देने वाले मिलर दोनों एक हैं, इनके बीच छिड़ी जंग का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। क्रय केंद्र अब 15 किलोमीटर दूर किए जाने से भाड़ा समय और परेशानी बढ़ गई है। अपना उत्पाद अब औने पौने बेचना किसानों की मजबूरी होगी। 

सहकारी समितियों के बनाए गए केंद्र नाकाफी है। गत वर्ष क्रय केंद्र रहे खिरौनी सहकारी समिति के इंचार्ज रिंकू सिंह ने बताया इस वर्ष केवल एक समिति इब्राहिम पुर दिवली को ही क्रय केंद्र बनाया गया है। मार्केटिंग के केंद्र को ज़ुबैरगंज का नाम देकर नवीन मंडी में चलाया जा रहा है। बोहनी की नौबत अब तक कहीं नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र

संबंधित समाचार