Barabanki News : बकाया रुपया मांगा तो मां बेटियों की कर दी पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : दुबई भेजने के नाम पर ठगे गए 95 हजार रुपये पुत्री की मंगनी के चलते मांगे गए तो दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी। बेटियां बचाने के लिए आगे आईं तो उन्हे भी पीट दिया गया। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना क्षेत्र के ग्राम मौथरी की रहने वाली मोहसिना बानो ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र नूर आलम को दुबई भेजने के नाम पर अजमतुल पत्नी सिराज अहमद निवासी ग्राम रमई का इन्दारा मजरे भेलसर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या ने 95 हजार रुपये लिए थे। इसकी शिकायत थाना पटरंगा में की गई तो लिखित समझौता यह हुआ था कि 5 नवंबर को रुपया वापस कर दिया जाएगा।

उसकी पुत्री की मंगनी 3 नवंबर को तय हुई थी, जिस पर उसने अपना पैसा मांगा तो 4 नवंबर की शाम गांव में रहने वाली मुन्नी पत्नी मो0 रजा ने, जो अजमतुल की ननद है और उसी के माध्यम से रुपया दिया गया था, ने नाराज होकर रजा पुत्र मो रफीक व मो शाहिद, मो जाहिद पुत्र मो० रजा, शाहीन बानो पत्नी मो तुफैल को आवाज देकर बुला लिया और गालियां देने लगे। विरोध किया गया तो यह लोग मारने की नियत से दौड़ पडे़। वह अपने घर में घुस गई तो दबंग भी घर में घुस आये उसको पटककर लात घूसों से मारना शुरु कर दिया, उसकी पुत्रियां रजिया बानो, मंतशा बानो, साबिया बानो बचाने दौड़ी तो उनकी भी पिटाई कर दी गई।

यह भी पढ़ें- जोखिम में जान: बंद हुई राह, ट्रेन के नीचे से गुजरकर स्कूल पहुंच रहे नौनिहाल

संबंधित समाचार