लखीमपुर-खीरी: कक्षा नौ की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता, अपहरण की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी। अमृत विचार: माता-पिता व बहनों  के साथ बुधवार की शाम दशहरा मेला देखने आई 14 वर्षीय छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

महेवागंज निवासी हसमत अली  अपनी पत्नी रोशन जहां और चार बेटियों के साथ बुधवार की शाम लखीमपुर शहर में चल रहे दशहरा मेला देखने आए थे। मेले में सभी बच्चियां दुकानों पर सामान लेने गईं थीं। तीन बच्चियां वापस आ गईं, लेकिन 14 वर्षीय फाइजा परवीन वापस नहीं आई। इस पर परिजन परेशान हो उठे और उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। 

परिवार वालों ने बताया कि फाइजा परवीन कक्षा नौ की छात्रा है। परेशान परिजन कोतवाली सदर पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा को सकुशल बरामद करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली 

संबंधित समाचार