रुद्रपुर: शेयर मार्केटिंग में जाल में फंसा कर हड़पे 33.90 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रामनगर पीरूमदारा के रहने वाले एक व्यक्ति को शेयर मार्केटिंग का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप पर टेलीग्राम का मैसेज भेजकर अपने जाल में फंसाया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रामनगर पीरूमदारा के पार्वती कुंज निवासी भुवन चंद्र ने बताया कि उसने व्हाटसअप ग्रुप में स्टॉक मार्केटिंग का प्रचार विज्ञापन देखा। जब टेलीग्राम पर आए मैसेज को क्लिक किया तो एक व्यक्ति शेयर मार्केटिंग संबंधी चैटिंग शुरू कर देता है और वीआईपी मिशन ग्रुप में ज्वाइन कर देता है। आरोप था कि ग्रुप में मुनाफा पाने वाले लोगों की सूची भी दिख रही थी। जिसके बाद साइबर ठग ने ग्रुप में छोटे-छोटे विज्ञापन देखने का निशुल्क लक्ष्य दिया। जिसके बदले में कुछ धनराशि भी डालने का मैसेज आ रहा था। जब खाते में कुछ धनराशि डाली तो बदले में मुनाफा भी खाते में आने लगा।

इसके बाद आरोपियों ने ट्रेडिंग का लक्ष्य दिया और दिए गए निर्देश के बाद खाते में 12 सितंबर से 26 सितंबर तक कुल 33.90 लाख रुपये जमा कर दिए। जमा राशि का लाभांश भी चार्ट पर दिख रहा था और रकम को खाते में डालने का आवेदन किया। साइबर ठग टाल मटोल करने लगा और कुछ देर बाद ही लिंक बंद कर हो गया। शिकायतकर्ता ने साइबर ठगों पर शेयर मार्केटिंग के नाम पर 33.90 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया। मामले की तहरीर मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आधुनिक तकनीक से ठगी के साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही ठगी प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -रुद्रपुर: 25 हजार के इनामी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार