लखीमपुर खीरी: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा...दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बाइक पर चाला रहा छोटा भाई भी गंभीर रूप से घायल 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर जा रहे बाइक सवार को गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की ट्रक के अगले हिस्से से बुरी तरह कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हालत में शरीर सड़क पर बिखर गया। टीम सहित मौके पर पहुंचे बिजुआ पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया था।

कोतवाली भीरा की ग्राम पंचायत गोविंदापुर के मजरा कुंदनपुर निवासी बालकराम (50) अपने छोटे भाई रामनरेश (45) के साथ खेतों में बोने के लिए शनिवार को गेहूं का बीज लेने बिजुआ गए थे। गेहूं का बीज लेने के बाद बाइक पर दो बोरी गेहूं बीच में रखकर बिजुआ से अपने गांव कुंदनपुर जा रहे थे। लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर बिजुआ बस्तौला के मध्य मोड़ के पास पीछे से गुलरिया चीनी मिल जा रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर गेहूं की बोरी पकड़े पीछे बैठे बालकराम वहीं गिर गए जिनके ऊपर ट्रक का अगला हिस्सा चढ़ गया, जिससे बालकराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर लगने से बालकराम के शरीर के परखच्चे उड़ गए शरीर के टुकड़े सड़क पर चिपक गए। पुलिस ने बमुश्किल शरीर के टुकड़े एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। वहीं बाइक चला रहे रामनरेश को गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें बिजुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक छोड़कर भाग निकला, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गुड मॉर्निंग अभियान की खुली पोल, छात्रा का मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार

संबंधित समाचार