हल्द्वानी: फैंसी नंबरों की ऑनलाइन प्रक्रिया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कत होने के कारण नीलामी को बंद कर दिया गया है। प्रक्रिया दोबारा शुरू होने के बाद ही नंबर आवंटित किये जाएंगे। ऑनलाइन नीलामी में भाग लेने वाले आवेदकों ने आरटीओ कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि 0001 और 0005 नंबर के लिए बोली बढ़ानी चाही लेकिन सिस्टम में बोली नहीं बढ़ पाई।

कहा कि सिस्टम में बोली बढ़ाने के लिए अतिरिक्त समय दिखाया जा रहा था लेकिन बोलीदाता के बोली बढ़ाने पर सिस्टम में दिखाया जा रहा था कि अब बोली नहीं बढ़ाई जा सकती। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि एनआईसी से तकनीकी दिक्कत होने के कारण नीलामी प्रक्रिया बंद कर दी गई है। उन्होंने  0001 और 0005 नंबर के लिए सिस्टम में सफल बोलीदाता के रूप में दिखाने वाले आवेदकों को ऑनलाइन पैसा नहीं जमा करने को कहा है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बीमारी ने छीना रोजगार, काम छोड़ तस्कर बन गया पेंटर