रानीखेत: जन औषधि केंद्र में पर्याप्त दवाइयां न मिलने पर रोष 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रानीखेत, अमृत विचार। गोविंद सिंह मेहरा राजकीय नागरिक चिकित्सालय परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र में पर्याप्त दवाई न मिलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर रानीखेत विकास समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि सोमवार (आज) दोपहर 12 बजे से जन औषधि केंद्र में धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।

गौरतलब है कि जन औषधि केंद्र की स्थापना नागरिक चिकित्सालय रानीखेत परिसर में की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि इस केंद्र से गरीब मरीजों को सस्ते दामों पर औषधि उपलब्ध हो सके। लेकिन इस केंद्र से पर्याप्त दवाइयां न मिलने पर स्थानीय लोगों की शिकायत पर इस केंद्र को एनजीओ को सौंप दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। 

विगत दिनों यहां रानीखेत पहुंचे जिलाधिकारी के सम्मुख रानीखेत विकास समिति के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया था। जिस पर जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया था कि स्थिति का जायजा लेकर आम लोगों को दवाइयां मुहैया कराये। उसके बावजूद भी इस केंद्र से आम लोगों को दवाइयां उपलब्ध न होने पर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। समिति की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे से जन औषधि केंद्र में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के गिरीश भगत ने बताया कि जन औषधि केंद्र में निर्धारित समय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - नानकमत्ता: शराब के नशे में दो भाइयों ने की थी हीरा की हत्या