नानकमत्ता: शराब के नशे में दो भाइयों ने की थी हीरा की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नानकमत्ता, अमृत विचार। हीरा सिंह हत्याकांड का रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपियों के अनुसार दोनों ने शराब के नशे में हीरा सिंह की हत्या कर दी थी। 

थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव ने बताया कि 1 नवंबर की देर रात्रि पुलिस को एक अज्ञात शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ था। 4 नवंबर को पिता केशर सिंह निवासी चौड़ा कोट थाना पाटी जिला चम्पावत ने नानकमत्ता पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने पुत्र हीरा सिंह (25 वर्ष) के रूप में की।

पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिये चार टीमें गठित की गईं। इस दौरान 150 लोगों से पूछताछ की गयी। हीरा सिंह ने दो माह पहले नानकमत्ता गुरुद्वारा मार्केट में किराये पर केक की दुकान खोली थी। वह शराब पीने का आदी था। 31 अक्टूबर को वह दुकान बंद कर श्मशान घाट के पास सिद्ध नवदिया गांव में शराब पीने गया था।
वहां सिद्ध नवदिया बिजली कॉलोनी निवासी अजय और विजय पाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश जो कि आपस में ममेरे फुफेरे भाई हैं, मिल गए। आरोपी विजय पाल कुछ माह से नानकमत्ता में मजदूरी कर रहा था। पुलिस को दोनों ने पूछताछ में बताया कि शराब के नशे में विवाद के बाद हीरा सिंह की उन्होंने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े चप्पलें बेल्ट और ईंट बरामद कर दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, अनिल जोशी, उप निरीक्षक संजय कुमार, रजनी गोस्वामी, उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, उपनिक्षक कृपाल सिंह, कनिष्ठ प्रकाश आर्य, कनिष्ठ मोहन बोरा कोतवाली खटीमा, एसओजी प्रभारी संजय पाठक, भूपेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: फैंसी नंबरों की ऑनलाइन प्रक्रिया बंद

संबंधित समाचार