Kasganj News: ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

Kasganj News: ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

कासगंज, अमृत विचार: थाना अमांपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के संबंध में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जिला एटा थाना बागवाला के गांव पैरई निवासी जोगराज सिंह का 30 वर्षीय पुत्र गौरव बाइक से थाना अमांपुर के गांव लखमीपुर में किसी कार्यक्रम में भाग लेने आया था। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह देर रात बाइक से ही वापस गांव लौट रहा था। जब बाइक सवार गांव महदवा के पास पहुंचा, तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अमांपुर के थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: गोकशी का मामला...किसान यूनियन और बजरंग दल आमने-सामने, होता रहा हंगामा

ताजा समाचार

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का टीजर 12,500 स्क्रीन पर प्रीमियर के लिए तैयार! दर्शकों को मिलेगा रोमांचक सरप्राइज
Kanpur: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल, पुलिस कर्मियों ने फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, अस्पताल में कराया भर्ती
ईरान में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत 
Bareilly: आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, फिर हत्या की कोशिश...दोषी को मिली 20 साल की कैद
संभल : पाकिस्तान निर्मित कारतूस मिलने के बाद खंगाली नालियां, बैरिकेड लगाकर रोकी गई आवाजाही
रायबरेली: कैप्सूल ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर