Gonda News: बेकाबू कार की ठोकर से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ मार्ग पर बहराइच मोड़ के पास हुआ हादसा

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर संतोषी माता मंदिर के निकट एक बेकाबू कार ने सड़क की पटरी पर फल की रेहड़ी लगाने वाले युवक को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहां युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।  

करनैलगंज के नई बाजार निवासी मोहम्मद सलीम राईनी (48) पुत्र अली अहमद गोंडा-लखनऊ मार्ग पर बहराइच मोड़ के पहले धामसा नीम के पास फल का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को लखनऊ की तरफ जा रही रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उसके फल के ठेले पर ज़ोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर गोंडा के एससीपीएम हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही सलीम ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत

संबंधित समाचार