Mirzapur news : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मिर्जापुर : हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हथेड़ा गांव में सोमवार की सुबह साबिया उर्फ़ साहिमुन (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी राजा उर्फ़ राज मोहम्मद पत्नी साबिया उर्फ़ साहिमुन के साथ रहता है। सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में साबिया की मौत हो गई। इसके बाद पति ने ससुराल वालों को फौरन मामले की सूचना दी। इसके बाद महिला के मायके वालों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने दामाद राजा उर्फ़ राज मोहम्मद पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि करीब पांच माह पूर्व बेटी का निकाह राजा से हुआ था। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि महिला के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। 

यह भी पढ़ें- Barabanki News : नष्ट करने के बजाय सड़क पर फेंकी Expired medicines

संबंधित समाचार