कानपुर में इस दिन CM Yogi रहेंगे मौजूद...बजरिया से शुरू होगा रोड शो, प्रस्तावित रूट पर तैयारियां शुरू, भाजपा के नेताओं ने रोडमैप किया तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से शहर आएंगे। 16 नवंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री का रोड शो बजरिया से शुरू होगा, जो जरीबचौकी तक जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भाजपा के नेताओं ने भी रोडशो का रोडमैप बनाया। नगर आयुक्त और केडीए के अधिकारी देर रात सड़कों पर उतरे और प्रस्तावित रोडशो के रूट का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने शहर व्यस्तम बाजारों तथा पी रोड, लाटूश रोड, परेड, चुन्नीगंज, फूलबाग आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने संबंधित अधिकारियों से पूरे रूट को समय से पहले चमकाने के निर्देश दिये। 

नगर आयुक्त के निरीक्षण में पीरोड बाजार में नगर निगम की टीम साफ सफाई करते मिली। बजरिया थाना से पीरोड चौराहा होते हुए जरीब चौकी चौराहे की ओर बढ़ने तक व्यवस्थाएं देखी गईं। इसके बाद जीटी रोड के माध्यम से संगीत सिनेमा, लाटूश रोड व नई सड़क परेड होते हुए चुन्नीगंज क्षेत्र का मुआयना किया।

यहां कई जगहों पर सफाई की स्थिति ठीक नहीं मिली जिसपर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए की मुख्य मार्ग पर विशेष टीम लगाकर सफाई कार्य, चूना छिड़काव और पशुओं को निरुद्ध किया जाये। व्यापक प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ निर्देश दिए गए की मुख्य मार्गों पर जहां भी पेड़ पौधों की कटाई-छटाई की आवश्यकता है उसे तत्काल पूरा कराया जाये।

क्षतिग्रस्त सड़कों पर पैचवर्क का कार्य, डिवाइडर की पेंटिंग कराई जाए। इस कार्य को अपर नगर आयुक्त प्रथम को विशेष तौर पर वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नामित करते हुए निर्देशित किया गया कि वह अपने नेतृत्व में समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करके अवगत किया।

नगर आयुक्त ने चुन्नीगंज के निकट शोरूम के बगल वाली बिल्डिंग पर कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा फसाद पेंटिंग के माध्यम से सौंदर्यीकरण का कार्य होता पाया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव केडीए मौके पर उपस्थित रहे। 

लगभग साढ़े तीन घंटा केशव शहर में रहेंगे

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को शहर में साढ़े तीन घंटा रहेंगे। वह हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 3.15 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद बाई रोड ग्वालटोली चौराहा में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में पहुंचेगे। यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में संबोधन देंगे। इसके बाद वह रायपुरवा स्थित होटल पैराडाइज में प्रेसवार्ता करेंगे। करीब 6.50 बजे वह चकेरी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिये निकल जाएंगे।

ये भी पढ़े- Kanpur के CSA University में वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट...पुलिस भी पहुंची, सीसीटीवी की होगी जांच

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई