नैनीताल: टैक्सी चालक ने चुराया मोबाइल, पुलिस ने वापस दिलवाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। जयपुर से नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटक का मोबाइल टैक्सी चालक ने चुरा लिया। पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल बरामद कर पर्यटक को लौटा दिया। 

जानकारी के अनुसार जयपुर से विनोद कुमार अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल आये थे। वह हल्द्वानी से एक टैक्सी कार में बैठकर भवाली पहुंचे।  वहां उतरे तो पता चला कि पत्नी का मोबाइल उसके पास नहीं है। जब तक उनको पता चलता टैक्सी चालक भवाली से नैनीताल पहुंच चुका था।

उन्होंने नंबर पर कॉल कर देखा लेकिन मोबाइल ऑफ हो चुका था। पर्यटक भी दूसरी गाड़ी से नैनीताल आ गए लेकिन तब तक टैक्सी चालक हल्द्वानी निकल चुका था। फिर उन्होंने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने टैक्सी चालक को नैनीताल बुला लिया। पूछताछ में टैक्सी चालक ने मोबाइल उसके पास न होने की बात कही लेकिन पर्यटक उस पर आरोप लगाते रहे। पुलिस की सख्ती के बाद भी टैक्सी चालक अपनी बात पर अटल रहा।

जब पुलिस ने युवक का मोबाइल चैक किया तो उसमें मोबाइल को लेकर एक मैसेज दिखाई दिया। जिसके बाद टैक्सी चालक ने फोन उसके किसी परिचित के पास हल्द्वानी होने की बात कही। जिसके बाद युवक शाम को हल्द्वानी से मोबाइल ले आया। पर्यटकों ने अपना 80 हजार का फोन पाकर राहत की सांस ली। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि पर्यटकों की ओर से कोई कार्रवाई न चाहने पर टैक्सी चालक सुनील कुमार का चालान कर छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें -अल्मोड़ा में नवविवाहित दंपत्ति घर में फंदे से लटके पाए गए, गांव में मातम पसरा

संबंधित समाचार