रायबरेली: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत, युवक ट्रामा सेंटर रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

खीरों/रायबरेली, अमृत विचार। बुधवार को सुबह कस्बा खीरों से जिम करके घर वापस लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन सहित घटना स्थल से भाग गया। 

ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल किशोर ने जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड दिया। जबकि युवक को नाजुक हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है।

भीतरगांव निवासी नौशक्ति (16) पुत्र संजय कुमार शर्मा एडवोकेट, सोनू सिंह (21) पुत्र विजय सिंह बुधवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे खीरों से जिम करके बाइक द्वारा अपने घर भीतरगांव वापस जा रहे थे। रास्ते में भीतरगांव के पास पहुंचते ही एक अज्ञात पिकअप का चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। आसपास के लोग कुछ समझ पाते चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से दोनों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही नौशक्ति (16) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायल सोनू सिंह को नाजुक हालत में ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

 इस घटना से सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक गुरुबक्सगंज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दूसरे घायल को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। वाहन चालक की खोजबीन की जा रही है। शिकायती पत्र मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Mathura News: मथुरा की रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 10 लोग झुलसे, तीन गंभीर

संबंधित समाचार