श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू, 8000 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोलंबो। श्रीलंकाई संसदीय चुनाव के लिए मतदान पूरे दक्षिण एशियाई देश में मतदान केंद्र खुलने के बाद गुरुवार सुबह स्थानीय समय 7:00 बजे शुरू हुआ। इसमें 8,000 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 1.7 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता भाग ले रहे हैं।

श्रीलंकाई संसद में 225 सीटें हैं, बहुमत की सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की आवश्यकता होती है। यह चुनाव राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डिसनायके ने श्रीलंका के लिए एक परिवर्तनकारी एजेंडे का वादा किया है, जिसके लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस संसदीय बहुमत की आवश्यकता है। देश में मतदान आज शाम चार बजे बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- विवेक रामास्वामी: सफल उद्यमी से लेकर राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप की पसंद बनने तक का सफर

संबंधित समाचार