बदायूं: छुट्टा गोवंश का आतंक जारी, एक और किसान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

घास काटने के दौरान पीछे से आए छुट्टा गोवंश ने किसान पर किया था हमला

बदायूं, अमृत विचार।  छुट्टा गोवंश का आतंक कम नहीं हो रहा है। प्रशासन की सुस्ती की वजह से गोवंश के हमले में आए दिन लोग घायल हो रहे हैं और मौतें भी हो रही हैं। गोवंश के हमले में थाना कादरचौक क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की मौत हो गई। खेत पर पशुओं लिए घास काटने के दौरान छुट्टा गोवंश ने पीछे से हमला किया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 


कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव पालका नगला निवासी जयराम (55) पुत्र कुंदन सिंह खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्होंने अपने घर पर पशु भी पाले थे। गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे वह घास लेने के लिए खेतों की ओर गए थे। वह एक खेत किनारे घास काट रहे थे। इसी दौरान एक छुट्टा गोवंश उनकी पीछे से आ गया और अचानक हमला कर दिया। जयराम को सींघों से उठाकर कई बार जमीन पर पटका। जयराम चिल्लाए तो आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे। उनके गांव निवासी सुरेंद्र, रेवा ने बचाने का प्रयास किया तो गोवंश उनपर भी हमलावर हो गया। किसानों ने ट्रैक्टर पर बैठकर लाठी-डंडे दिखाकर छुट्टा गोवंश को भगाया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। जयराम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से छुट्टा गोवंश से निजात दिलाने की मांग की है।

संबंधित समाचार