हरिद्वार: कैंटर चालक पर दूसरे वाहन चालक ने किया लोहे की रॉड से हमला, बची जान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। सिडकुल थाना क्षेत्र में पार्किंग के अंदर अपना कैंटर खड़ा कर उसके अंदर खाना खाते समय दूसरे वाहन चालक ने लोहे कर रॉड से हमला कर दिया। पुलिस को कैंटर चालक की ओर से मिली तहरीर के मुताबिक 

मुनेश कुमार पुत्र काले सिंह निवासी ग्राम भीकनपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद ने बताया कि उसने अपना वाहन कैंटर 12 नवंबर की रात सांई मंदिर के पास इंडिया किंग ट्रांसपोर्ट की पार्किंग में खड़ा किया। इसके बाद उसमें बैठकर खाना खाने लगा। आरोप लगाया कि इस दौरान दूसरे ट्रक चालक आबिद खान निवासी ग्राम तेलीपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी और बहसबाजी करने के बाद मारपीट करने लगा।

और लोहे की रॉड से उस पर तीन-चार वार किए, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। तब उसका साथी उसे जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचा। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में होगा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल

संबंधित समाचार