बरेली: आरएसी ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। नबीरा-ए-आला हजरत व ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी के निर्देश पर संगठन का प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिरीक्षक से मिला और पूरनपुर के गांव टंडोला में मुफ्ती आमिर के घरवालों से पुलिस की मारपीट और तोड़फोड़ पर रोष व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस महानिरीक्षक ने इस मामले की जांच सीओ को सौंप कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आरएसी प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि 11 नवंबर की रात पूरनपुर थाने में तैनात दरोगा आकाश तेवतिया अपनी टीम के साथ मुफ्ती आमिर की गैरमौजूदगी में गांव टंडोला स्थित उनके मकान में घुस गए। दरोगा और उनकी टीम ने मुफ्ती साहब की मां, भाभी, पत्नी और भतीजे को बुरी तरह मारा-पीटा और तीन वर्षीय बेटे को बेड से खींचकर पटक दिया। पुलिस ने घर की कुर्सियाँ तोड़ डालीं और बर्तन आदि सामान फेंक दिया। शोर सुनकर इकट्ठा हुए गाँव वालों ने मुफ़्ती आमिर को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत की।

मुफ्ती आमिर बरेली आकर आरएसी राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी से मिले, जिनके निर्देश पर आरएसी का प्रतिनिधिमंडल मुफ्ती साहब के साथ पुलिस महानिरीक्षक से मिलने पहुंचा और तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में हाफिज इमरान रजा बरकाती, अब्दुल लतीफ कुरैशी, ताज खां, सईद सिब्तैनी, मुहम्मद जुनैद, सैय मुशर्रफ हुसैन, इमरान जाफर बरकाती आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली में धूम मचाएंगे पॉप सिंगर परमिश वर्मा और आर मान, स्टार नाइट में शामिल होने का न गवाएं मौका

संबंधित समाचार