मुरादाबाद : यह चीन की सीमा नहीं, यह तो कुंदरकी है...उपचुनाव में की जा रही धांधली को लेकर अखिलेश यादव की पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी चुनाव को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के द्वारा प्रदेश उपचुनाव में की जा रही धांधली को लेकर एक्स पर पोस्ट की है। जिसमें भाजपा की मंशा को अपने अंदाज में उजागर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कार्यकर्ताओं भी हिम्मत देते हुए डटे रहने का संदेश दिया। उन्होंने पोस्ट के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा की घोटालेबाजी को लेकर उन्हें अपनी खैर मानने की बात कही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे भूल न समझें। तैयारी को उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें। ये तो यूपी का कुंदरकी है जहां विधानसभा का उप चुनाव है। भाजपा राज में चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में धांधली हो रही है। यूपी की जनता का कानून-व्यवस्था से पूरी तरह एतबार उठ गया। जनता का विश्वास जीतने के लिए‘दल-बल’की ये परेड कराई है। यह भाजपा की मन से डर निकालने की नहीं बल्कि मन में डर डालने की प्रक्रिया है।

उन्होंने आगे कहा, वोटिंग कम करवाने की इस साजिश को नाकाम करें। इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी। जनता ने‘मतदान भी, सावधान भी’का नारा स्वीकार कर लिया। जनता अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के द्वारा किए जा रहे चुनावी घोटालेबाज में अपनी खैर मनाने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: टीएमयू के बी फार्मा के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार