Kanpur: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पनकी में फैक्ट्री से लौट रहे युवक को उल्टी दिशा में आ रही कार ने टक्कर मार दी। कल्याणपुर में सड़क पर चल रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। वहीं बिठूर में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित टेंपो पलट गया। 

पनकी थानाक्षेत्र के गंगागंज गांव में रहने वाले कुशमेश का 20 वर्षीय पुत्र नीशू मिश्रा उर्फ अभिषेक पनकी के सरायमीता में एक फैक्ट्री में काम करता था। भाई विवेक ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे वह फैक्ट्री से लौटकर वापस घर आ रहा था। पनकी गैस प्लांट के पास विपरीत दिशा में आ रही वैगनआर ने टक्कर मार दी। हेलमेट न लगाने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई और वह लहूलुहान होकर वहीं अचेत हो गया। 

आसपास के लोग उसे हैलट अस्पताल ले गए जहां देर रात 2.30 बजे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बिठूर थानाक्षेत्र के मंधना में एक मसाला फैक्ट्री के पास चौबेपुर कला निवासी 38 वर्षीय राधारमण की हादसे में मौत हो गई। भतीजे ऋतिक ने बताया कि बाइक सवार को बचाने में टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। 

टेंपो में दबकर उनकी जान चली गई। इसी प्रकार कल्याणपुर थानाक्षेत्र में तीन दिन पूर्व कल्याणपुर क्रासिंग के पास पैदल जा रहे 30 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसका शव क्षतविक्षत हो गया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त करने की काफी कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा देने 30 किलोमीटर तक जाएंगे परीक्षार्थी, 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से की शिकायत, कही ये बात...

 

संबंधित समाचार