मेरी तबियत खराब हो रही है...मुझे SEX की ज़रूरत है; विरोध करने पर दीवार पर पटकने लगा सिर, कानपुर में बॉक्सिंग कोच ने महिला कोच से की डिमांड

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नजीराबाद थानाक्षेत्र की घटना, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला हुआ। जहां एक बॉस्केटबॉल कोच में काम करने वाली महिला कोच को बॉक्सिंग कोच ने संभोग के लिए परेशान कर डाला। 

आरोप है, कि वह उसके अपार्टमेंट के फ्लैट में घुस आया और उससे शारीरिक जरूरत पूरी करने की बात कहने लगा। इस पर उसने शोर मचाते हुए जान बचाई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

वाराणसी शहर के एक कालोनी निवासिनी 26 वर्षीय युवती अशोक नगर के एक अपार्टमेंट में किराए पर रहती है। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह एक संस्था बॉस्केटबॉल कोच हैं। बताया कि वहीं पर एक बॉक्सिंग का कोच अब्दुल कलीम भी है। 

बताया कि दोपहर 1.30 बजे इंडक्शन देने के बहाने उनके फ्लैट पर आया और बोला कि कुछ बात करनी है। इसके बाद वह दरवाजा बंद करने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने दरवाजा खोल दिया और बोला कि कूड़ा वाला आने वाला है तो दरवाजा बंद न कीजिए। 

रिपोर्ट के अनुसार बॉक्सिंग कोच ने बोला कि वह एक महीने से बहुत परेशान है। इस पर उन्होंने पूछा भइया क्या परेशानी है। 

कोच बोला मुझे शारीरिक जरूरत है

रिपोर्ट में आगे पीड़ित युवती ने बताया कि बॉक्सिंग कोच ने कहा सिर्फ तुमको बता सकता हूं। इस पर उसने कहा बोलिए तो उसने बोला कि मुझे शारीरिक जरूरत है। बोला तबियत बहुत खराब हो रही है। 

पीड़िता के अनुसार उसने कहा मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है। क्योंकि उसने हर वक्त उसे अपनी छोटी बहन कहा। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले जब भी बात हुई है उसके बाद कोच बोलता कि उसे सेक्स कि जरूरत है।

सिर्फ तुम दूर कर सकती हो

पीड़िता की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बॉक्सिंग कोच ने कहा कि सिर्फ तुम दूर कर सकती हो या तुमको बता सकता हूं। इसके बाद वह तुरंत इस बात को सुनकर नीचे सीढ़ी पर जाकर खड़ी हो गई और बहुत तेज-तेज से चिल्लाने लगी। कोच को 8 बार चिल्लाने के बाद वो वहां से निकला और नीचे जाकर खड़ा हो गया। 

पागलों की तरह हरकत करने लगा

पीड़िता के अनुसार उसने इस घटना के बाद एक मैम को कॉल किया। वो दुबारा उनके साथ उपर आ गया और पागलों वाली हरकते करने लगा। अपना सिर बहुत तेजी से पटकने लगा। हाथ जोड़कर बोला सुनो तुम मेरी बात दूसरी मैम ने तुरंत दरवाजा बंद किया। उसके बाद भी वो नहीं गया और बहुत तेजी से दरवाजे पर मारने लगा। दरवाजा खोलने की बात पर चिल्लाने लगा। जिस पर वहां के डायरेक्टर ऑपरेशन इंचार्ज आ गए। 

दोबारा आया तो उन्होंने थप्पड़ मारा 

पीड़िता के अनुसार वो उनके साथ दोबारा आया तो उन्होने थप्पड़ मार दिया। वहां से जाने के लिए तब वो वहां से गया उसके बाद लगातार उनके नंबर पर कॉल करने लगा। वह जब उसके पागलपन से हड़ गईं तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस से की। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि युवती ने गंभीर आरोप लगाए थे। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े- Kanpur में गोरखपुर सांसद रवि किशन के रोड शो में पहुंचे हजारों समर्थक, 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' के लगे नारे, लोगों ने छतों से बरसाए फूल, देखें- PHOTOS

संबंधित समाचार