बरेली: दर्दनाक हादसा...नानकमत्ता घूमने जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

बरेली, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर देवरनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी लोग सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, बरेली से नानकमत्ता घूमने के लिए जा रहे थे।

घटना दोपहर करीब 12 बजे देवरनिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार कठर्रा ढाल के पास एक पेड़ से टकरा गई। कार में सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हरप्रीत सिंह, सुनील बजाज, गौरव, अज्जू व प्रेम सहानी सवार थे। जिसमें से सुनील बजाज व गौरव की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद देवरनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों इलाज के लिए पास के ही निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसा इतना भीषण था कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। एक व्यक्ति कार के अंदर ही फंसा रह गया। जिसे निकालने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें - बरेली: कोहरे का कहर...सड़क किनारे खड़े 18 टायरा में जा घुसा ट्रक, चालक की मौत

संबंधित समाचार