रामपुर : पटवाई चौराहे पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जुटाए क्लू

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते पुलिस अधिकारी।

पटवाई (रामपुर), अमृत विचार। पटवाई चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटना के हर पहलुओं को इकट्ठा कर रही है। खून से लथपथ शव मंगलवार सुबह जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खून से लथपथ शव को देख पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम अधेड़ की हत्या की गुत्थी सुलझाने को बारीकी से लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रही है।

आसपास के लोगों से अब तक की पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि मृत व्यक्ति करीब पिछले पांच साल से पटवाई चौराहे के आसपास घूमता नजर आता था। रात होने पर चौराहे के पास ही नए-नए ठिकानों पर सड़क किनारे सोता हुआ भी देखा गया था। कुछ लोगों ने बताया कि मृतक गांव - गांव जाकर नाक कान छेदने का काम करता था। लेकिन वह किसी से कुछ बोलता नहीं था। क्राइम इंस्पेक्टर पटवाई मानचंद राजपूत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या की गई है या फिर आत्महत्या है।

उधर, शव खून से लथपथ होने से क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिस तरीके से शव खून से लथपथ है जाहिर हो रहा है कि किसी ने इसकी हत्या की है। इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि फिलहाल फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल से नमूना लेकर चली गई है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के साथ ही चौराहा प्वाइंट पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़ें : रामपुर : ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, ट्रक चालक की मौके पर मौत

संबंधित समाचार