बदायूं : बारात का इंतजार करती रही दुल्हन, 10 लाख की चाहत में बैठा दूल्हा पक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव तालगांव निवासी युवती का निकाह लगभग सात महीने पहले थाना बिनावर क्षेत्र के गांव गुरुपुरी चंदन निवासी युवक से तय हुआ था। युवती के भाई ने बताया कि उसके पिता की मौत कई साल पहले हो गई थी। जिसकी वजह से उसने लगभग पांच महीने पहले अपनी तीन बीघा जमीन बेचकर बहन के होने वाले ससुरालीजनों को चार लाख रुपये बतौर दान दहेज दिए थे।

19 नवंबर को निकाह होना था। कार्ड छपने के बाद बांटे थे। टेंट के रुपये दिए और हलवाई व फोटोग्राफर तय कर दिया था। आरोप है कि बारात आने से पहले युवक के परिजनों ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की। गांव में पंचायत की। मंगलवार तक हुई पंचायत के बाद युवक पक्ष मौके से उठकर चला गया। जिसके बाद अंदाजा था कि अब वह लोग बारात लेकर आएंगे। मंगलवार शाम वह बारात आने का इंतजार करते रहे लेकिन बारात नहीं आई। उसकी बहन हाथ में मेंहदी रचाकर बैठी और रोती रही। जिसके बाद तय हुआ कि वह बुधवार को पुलिस से शिकायत करेंगे। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : स्कूल जा रहे संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार