Maharashtra Elections 2024 : जाइए मतदान करिए...अक्षय कुमार-राजकुमार राव और गोविंदा-श्रेया घोषाल समेत इन बॉलीवुड सितारों ने डाला वोट
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अगली सरकार चुनने के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है। राज्य की सभी 288 सीटों पर हो रहे इस मतदान के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को सामने आएंगे। लोकतंत्र के इस पर्व में बॉलीवुड के सितारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
गोविंदा ने डाला वोट
बीते दिनों चुनावी रैली के दौरान सीने में दर्द उठने के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत अच्छे से ठीक नहीं होने के बावजूद गोविंदा वोट डालने पहुंचे। गोविंदा से पहले उनकी वाइफ सुनीता भी वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंची थीं। उन्होंने लोगों से वोट डालने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की गुजारिश की थी।
https://www.instagram.com/reel/DCldncesBjc/?utm_source=ig_web_copy_link
श्रेया घोषाल ने वोटिंग के बाद खाई आइसक्रीम
श्रेया घोषाल ने अपने पेरेंट्स के साथ वोट डाला। श्रेया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया कि मतदान के बाद उन्होंने आइसक्रीम का मजा लिया। कैप्शन में लिखा- पहले वोट फिर आइसक्रीम। क्या आपने वोट किया? नहीं किया तो अभी जाइए और वोट करिए।
https://www.instagram.com/p/DCleWkJND3B/?img_index=1
सभी लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करें
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने सुबह ही वोट डाल दिया है। ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में जुहू में वोटिंग सेंटर पर नजर आए। पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर अक्षय कुमार ने कहा, जैसा कि मैं देख सकता हूं यहां पर सभी इंतजाम किए गए हैं। सीनियर सिटिजेंस के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है। सभी लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करें।
https://www.instagram.com/reel/DCk8nIzsDOT/?utm_source=ig_web_copy_link
ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' के हीरो राजकुमार राव भी सवेरे जल्द ही वोट डालने पोलिंग सेंटर पहुंचे। अली फजल ऐसे ही कूल अवतार में 'मिर्जापुर' स्टार अली फजल भी वोट डालने पहुंचे। पोलिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए अली ने अपनी उंगली पर लगा इंक मार्क भी फ्लॉन्ट किया। ब्लैक टी-शर्ट और उल्टी पहनी कैप में अली का स्वैग ही अलग था। फरहान अख्तर-जोया अख्तर एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने बांद्रा के पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपना वोट डाला।
फरहान ने की वोटिंग की अपील
फरहान अख्तर ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। वो उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते हुए लिखा, 'जाइए मतदान करिए'।
https://www.instagram.com/p/DCk8D1ri2GX/
'प्लीज वोट करें...'
उर्मिला मातोंडकर ने भी वोट डालने के बाद उंगली पर इंक लगी फोटो शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने लिखा, 'प्लीज वोट करें, अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, अपने समाज के लिए और अपने महाराष्ट्र के लिए। जय जय महाराष्ट्र माझा।
Please vote 🗳️🙏🏻
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) November 20, 2024
For yourself, your children, your society and your #Maharashtra ✊🏻🚩
जय जय महाराष्ट्र माझा ✊🏻🙌🏻#MaharahstraElection2024 pic.twitter.com/7by93Eebfr
हेमा मालिनी ने की वोट डालने की अपील
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं। हेमा मालिनी ने कहा कि मैं यहां अपना वोट डालने आई हूं। मैं सभी नागरिकों से बाहर आने और मतदान करने का अनुरोध करती हूं। देश के भविष्य के लिए मतदान करना आपका कर्तव्य है। ईशा देओल ने कहा कि मैं आज यहां स्पष्ट रूप से मतदान करने आई हूं और मुझे लगता है कि सभी के लिए बाहर निकलना महत्वपूर्ण है। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गीतकार गुलजार और उनकी बेटी फिल्म निर्माता मेघना गुलजार ने भी वोट डाला। गुलजार ने कहा कि युवाओं को वोटिंग के लिए उत्साह के साथ आगे आना चाहिए क्योंकि भारत पर उनका हक है।
वोट डालना हर किसी की जिम्मेदारी है-सोनू सूद
रणबीर कपूर ने भी वोट डाला। रणबीर कपूर ने कहा, 'वोट देना आपकी जिम्मेदारी है। प्लीज आएं और वोट करें। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से वोट डालने की अपील करना चाहूंगा। यह बहुत जरूरी है। वोट डालना हर किसी की जिम्मेदारी है, इसे छुट्टी की तरह न लें । 'रोहित शेट्टी ने कहा, 'हमें वोट देना है और हम सभी को वोट देना चाहिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है'।
आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है-जेनेलिया डिसूजा
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपना वोट डालने के बाद कहा, 'सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है। स्वतंत्र देश में चुनाव से बड़ा कोई उत्सव नहीं है। यदि कोई आज वोट नहीं करता है, तो उन्हें अगले पांच साल तक कोई भी शिकायत करने का अधिकार नहीं है। क्योंकि प्रजातंत्र ने आपको अधिकार दिया है कि आप अपने पसंदीदा नेता को चुने, तो इसका हर नागरिक को उपयोग करना चाहिए। बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा वोट डाला। जेनेलिया डिसूजा ने कहा, 'हर किसी को अपना वोट डालने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, आप बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।'
कार्तिक आर्यन ने भी मुंबई में अपना वोट डाला। श्रद्धा कपूर अपनी फैमिली संग वोट डालने पहुंचीं। उनके साथ भाई सिद्धांत, मां शिवांगी और मासी पद्मिनी कोल्हापुरे नजर आए। सबने वोटिंग साइन दिखाते हुए फैमिली फोटो क्लिक कराई।अली फजल अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। सलमान खान के माता-पिता, लेखक सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।
अभिनेत्री शरवरी वाघ भी वोट डालने के लिए बाहर आईं। सुनील शेट्टी ने भी एक नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया और अपना वोट डाला। वरिष्ठ अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन को मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचते हुए देखा गया। आज अपना जन्मदिन मना रहे अभिनेता तुषार कपूर ने चल रहे चुनाव में अपना वोट डाला।
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने पति एवं निर्माता जैकी भगनानी के साथ महाराष्ट्र चुनाव के दौरान वोट डाला। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं। अभिनेता गोविंदा ने भी महाराष्ट्र चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रेम चोपड़ा भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ वोट डालने पहुंचीं। यह मतदान राशा के लिए खास था, क्योंकि उन्होंने पहली वोट डाला है। अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर संग मतदान करने पहुंचे। पार्श्वगायिका श्रेया घोषाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। फरहान अख्तर ने अपना वोट डाला।
फिल्ममेकर सुभाष घई, अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने वोट करने के बाद कैमरों के सामने पोज किया। माधुरी दीक्षित,जॉन अब्राहम, कैलाश खेर, जावेद अख्तर, सैफ अली खान, करीना कपूर, जोया अख्तर समेत कई सितारों ने मतदान किया।
ये भी पढ़ें : Maharashtra elections: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
