देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग की पहल से छात्रों को मिलेगा रोजगार, निशुल्क ऑनलाइन वोकेशनल कोर्स की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश के छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक अहम कदम उठाया है। विभाग ने इंफोसिस बेंगलूरू के साथ मिलकर छात्रों के लिए ऑनलाइन निशुल्क वोकेशनल कोर्स शुरू किए हैं। अब छात्र-छात्राएं राधेहरि पीजी कॉलेज के कौशल विकास केंद्र से संपर्क कर इन कोर्सों का लाभ उठा सकते हैं और अपनी क्षमता को नया आयाम दे सकते हैं।

हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग और इंफोसिस बेंगलूरू के बीच हुआ एक करार छात्रों के लिए रोजगार के नए दरवाजे खोलने का मौका बनकर सामने आया है। इस करार के तहत नवंबर महीने में बेंगलूरू में काशीपुर समेत प्रदेश के 29 प्राध्यापकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया है। राधेहरि पीजी कॉलेज के डॉ. अमादुद्दीन अहमद ने भी इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया है, और अब वे महाविद्यालय के छात्रों को इन तकनीकी क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं।

इन ऑनलाइन वोकेशनल कोर्सों की सबसे खास बात यह है कि इनकी कोई भी उम्र और स्थान से बाधित नहीं है। 17,000 से अधिक कोर्स सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत हैं, जिनमें मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, लीडरशिप जैसे विषय शामिल हैं। इन कोर्सों का लाभ सिर्फ छात्र-छात्राओं को ही नहीं, बल्कि किसी भी युवक को घर बैठे निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी कौशल विकास में मदद मिलेगी।

राधेहरि पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने कहा, "यह पहल डिजिटल और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम है। हम चाहते हैं कि हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाकर न सिर्फ अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं, बल्कि भविष्य में आने वाली रोजगार की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हों।"

इस पहल से छात्रों को न केवल रोजगार प्राप्त करने के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकी क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने का भी मौका मिलेगा, जो उनके करियर को और भी सशक्त बना सकेगा।

यह भी पढ़ें - नैनीताल: पेयजल सचिव को वीडियो कांफ्रेंस से पेश होने के आदेश