बाराबंकी: प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, जिला समन्वयक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्जी जीओ टैग के सहारे परिवार, सर्वेयर और उनके परिवार के नाम 11 आवास आवंटन का आरोप

बाराबंकी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले को लेकर राज्य अभिकरण सूडा के निदेशक के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। फर्जी जीओ टैग करके आवास आवंटन कर सरकारी धन के गबन का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज हो गया है। राज्य नगरीय विकास अभिकरण के लिपिक जय प्रकाश मिश्रा की तहरीर पर गुरुवार देर रात जिला समन्वयक आशीष कुमार चौरसिया पर यह मुकदमा दर्ज किया गया।

बता दें कि डीएम सत्येंद्र कुमार ने 12 नवंबर 2024 को सूडा के निदेशक को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत की गई अनियमितताओं की उप जिलाधिकारी से जांच के आधार पर पत्र भेजा था कि तत्कालीन सीएलटीसी (जिला समन्वयक) बाराबंकी जिला नगरीय विकास अभिकरण के आशीष कुमार चौरसिया ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी जीओ टैग कराकर डूडा के आउटसोर्स कर्मी के परिवार और संस्था के सर्वेयरों व उनके परिवार के नाम पर सरकारी धन का गबन किया गया है। 

इस जांच आख्या के अनुसार आशीष कुमार चौरसिया ने अतुल तिवारी की पत्नी पूजा तिवारी उनकी मां रमा, राजेश्वर वर्मा व उनकी मां मिथिलेश, विजय प्रताप सिंह की पत्नी अंतिमा सिंह, शमशेर यादव पुत्र रामदेव, अभिजीत वर्मा पुत्र वीरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार पुत्र महेंद्र कुमार, विकास वर्मा पुत्र ओमकार चौधरी, विवेक कुमार यादव पुत्र राम कैलाश, रवि प्रकाश पुत्र गुरु प्रसाद के नाम से कूट रचित जीयो टैग कराकर ढाई-ढाई लाख रुपये का गबन किया गया। 

आशीष कुमार चौरसिया ने पद का दुरुपयोग करते हुए गलत जीओ टैग को स्वीकार किया। आशीष को डुडा बाराबंकी से कार्यमुक्त कर दिया गया था। 26 अक्टूबर 2024 को डूडा हरदोई में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया, लेकिन अभी तक नये सीएलटीसी इंजीनियर आशुतोष गुप्ता को योजना की पत्रावलियां, डाटा और सीयूजी सिम भी उपलब्ध नहीं कराया है।

इन तथ्यों के तहत सूडा निदेशक ने आशीष कुमार चौरसिया पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आशीष कुमार चौरसिया पर गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- साबरमती की मुरीद हुई भाजपा: सीएम योगी आदित्यनाथ मत्रियों के साथ देखने पहुंचे शो, प्रधानमंत्री कर चुके है तारीफ

संबंधित समाचार