Video: नवजोत का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा, हल्दी और नीम से दी जानलेवा बीमारी को मात

 Video:  नवजोत का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा, हल्दी और नीम से दी जानलेवा बीमारी को मात

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कैंसर को मात दे दी है। वह लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहीं थीं। नवजोत कौर के ठीक होने की जानकारी सिद्धू ने गुरुवार को दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी अब पूरी तरह से कैंसर से  ठीक हो चुकी हैं।

मीडिया से बात करते हुये सिद्धू ने यह भी दावा किया है कि नवजोत कौर को स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर था, डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिये थे, लेकिन हौसले के दम पर उन्होंने (नवजोत कौर) ने इस घातक बीमारी को ही खत्म कर दिया। दावा किया जा रहा है कि इस बीमारी को मात देने के लिए नवजोत कौर ने लाइफ स्टाइल और डाइट में बदलाव किया और महज 40 दिन में इस बीमारी से जंग जीत ली।

सिद्धू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी पत्नी को रेयरेस्ट मेटास्टेसिस के लिए ब्रेस्ट सर्जरी भी करानी पड़ी, लेकिन हिम्मत के दम पर उन्होंने इस बीमारी का सामना किया और लाइफ स्टाइल व खानपान में बदलाव कर कैंसर को मात दी। यह एक बड़ा उदाहरण है कि कैंसर से भी जिंदगी की जंग जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि कच्ची हल्दी,नीम के पत्ते, नीबू पानी, एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया। जिससे 40 दिन में ही कैंसर ठीक हो गया।

जानिये कैसे करतीं थी नवजोत दिन की शुरूआत

सिद्धू ने बताया कि पटियाला के अस्पताल में उनकी पत्नी नवजोत कौर का इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था, लेकिन वह दिन की शुरूआत अखरोट, चुकंदर, आंवला, अनार और विटामिन सी से भरपूर फल से किया करतीं हैं। इसके अलावा खाना पकाने के लिए नारियल,मूंगफली के तेलों का इस्तेमाल भी काफी लाभदायक रहा है। वहीं लौंग,इलायची ओर गुड़ वाली चाय भी उनके सेहत के लिए लाभदायक साबित हुई है। उन्होंने बताया कि कैंसर बीमारी से जीतने के लिए कार्बोहाइड्रेट और मीठा न खायें, इससे कैंसर सेल्स अपने आप मरने लगते हैं, इसके अलावा भोजन करने में अंतराल रखें। शाम 6 बजे के बाद भोजन न करें, अगले दिन की शुरूआत नींबू पानी से करें। इसके बाद नीम के पत्ते चबाकर खायें। इसका फायदा जरूर मिलता है।

यह भी पढ़ेः प्यार, होटल और एक अनसुलझी अजीबो-गरीब कहानी.... प्रेमिका के दुपट्टे से लटका मिला प्रेमी का शव, बेहोश मिली प्रेमिका

ताजा समाचार

महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह में चोरों ने किया हाथ साफ, 11 सोने की चेन समेत लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur में छात्रा की हत्या का मामला: पेट में मिले 45 छर्रे, रीढ़ की हड्डी में गोली, किसने किया मर्डर...अब तक पता नहीं
प्रयागराज: शहर के नामी चिकित्सकों के घर और अस्पतालों से करोड़ों रुपये की मिली संपत्ति, बैंक खातों की जांच शुरू
IND vs AUS 2nd Test : 'जसप्रीत बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकतें...', एडिलेड टेस्ट में हार के बाद बोले रोहित शर्मा
बाराबंकी में कौन बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? नेताओं ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की शुरू की दौड़
दिल्ली : नरेला के शनि बाजार में छत गिरने के बाद लगी आग, परिवार के छह लोग झुलसे