Kannauj: दहेज हत्या में दोषी पति को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना

देवर, देवरानी व सास दोषमुक्त

Kannauj: दहेज हत्या में दोषी पति को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना

कन्नौज, अमृत विचार। फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय में अपर सत्र न्यायाधीश ने दहेज हत्या के मामले में पति को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा नहीं किए जाने पर एक साल की जेल और भुगतने का आदेश दिया है। मामले में महिला को मारने के बाद जला दिया गया था। न्यायालय ने देवर, देवरानी व सास को दोषमुक्त कर दिया।

शासकीय अधिवक्ता संत कुमार दुबे ने बताया कि प्रहलाद सिंह निवासी नगला रघोल, जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद ने छिबरामऊ कोतवाली दी तहरीर में कहा था कि बहन पूनम की शादी 17 जून 2007 को सत्यभान पुत्र स्व. हरसहाय निवासी सलेमपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज के साथ की थी। 26 फरवरी 2015 को सूचना मिली कि उसकी बहन की मृत्यु हो गई है। तब वह व परिवार के लोग बहन की ससुराल पहुंचे। वहां पहुंचे तो देखा कि बहन का जला हुआ शव घर के बाहर रखा है। आरोप लगाया था कि पहले उसकी बहन को मार दिया इसके बाद शव को जला दिया। मौके पर जलते हुए रजाई-गद्दे बिखरे पड़े हैं।

पति सत्यभान के अलावा देवर समरपाल, उसकी पत्नी मीरा व उनकी मां (मृकरा री सास) ने दहेज के कारण बहन पूनम को मारकर आग के हवाले कर दिया। ये लोग दहेज के लिए बहन को आए दिन प्रताड़ित करते थे। मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। आरोप पत्र दाखिल होने के उपरांत फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय में सुनवाई चली। शुक्रवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने देवर समरपाल, पत्नी मीरा व सास इंद्रावती को दोषमुक्त कर दिया। पति सत्यभान को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास के साथ 25 हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न किए जाने पर एक साल की सजा और भुगतने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- Auraiya: चोरों ने शिक्षक के सूने घर को बनाया निशाना, कीमती ज्वैलरी समेत पार किया 23 लाख का माल

 

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं