‘सूबेदार’ की शूटिंग छोड़ अनिल कपूर ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। आगरा शहर में अपनी फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने रविवार सुबह अपनी पत्नी सुनीता और फिल्म यूनिट के सदस्यों संग ताजमहल का दीदार किया। अधिकारियों के मुताबिक, अनिल कपूर के पूर्वी गेट से स्मारक में प्रवेश करते ही पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और साथ -साथ चलने लगे। 

cats

प्रशंसकों ने शोर किया तो उन्होंने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। सुरक्षाकर्मियों ने कड़े सुरक्षा घेरे में अभिनेता और उनकी पत्नी को ताजमहल का भ्रमण कराया। इस संबंध में सहायक संरक्षक, ताजमहल प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने रविवार को ताजमहल का भ्रमण किया जिस दौरान उनको सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गयी।  

7

फैंस ने देखकर मचाया शोर

फैंस ने अनिल-अनिल का शोर किया तो उन्होंने भी हाथ हिलाकर जबाव दिया। सुरक्षाकर्मियों ने कड़े सुरक्षा घेरे में लेकर ताजमहल की विजिट कराई। वीडियो प्लेटफार्म से ताजमहल नजर आते ही अभिनेता अनिल कपूर उसकी सुंदरता पर मुग्ध हो उठे। अनिल कपूर को स्मारक में पर्यटक घेरे रहे और साथ-साथ चलते रहे। उनके वीडियो और फोटो लेते रहे। अनिल कपूर इससे पूर्व 3 नवम्बर, 2011 को अभिनेता टॉम क्रूज के साथ ताजमहल देखने आए थे। 

यह भी पढ़ें:-Sambhal violence: संभल में 30 नवंबर तक ‘बाहरी’ लोगों के प्रवेश पर रोक, जानिए क्या बोले डीएम

संबंधित समाचार