मुरादाबाद : मिल में गन्ना लेकर पहुंचे किशोर की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल गया किशोर का सिर

मुरादाबाद : मिल में गन्ना लेकर पहुंचे किशोर की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल गया किशोर का सिर

मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र की राणा शुगर मिल बेलवाड़ा में मंगलवार तड़के गन्ना लेकर गए कुंदरकी क्षेत्र निवासी किशोर की हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि युवक का सिर ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल गया। पुलिस ने सूचना पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इकलौती संतान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर निवासी खिलेंद्र शर्मा चालक हैं। वह गांव में खेतीबाड़ी भी करते हैं। उनका इकलौता बेटा आशु शर्मा (17) 10वीं कक्षा का छात्र था। ताऊ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 10 बजे आशु शर्मा गन्ना लेकर राणा शुगर मिल गया था। ट्रैक्टर-ट्रॉली को गांव का ही चालक परवेज लेकर गया था। वहां मंगलवार तड़के लगभग 3:30 बजे आशु शर्मा ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में मिल के कर्मचारी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। 

सूचना पाकर मंगलवार सुबह रोते बिखलते माता-पिता और अन्य परिजन जिला अस्पताल मोर्चरी पर पहुंच गए। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया। थाना भोजपुर के प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि मिल में हादसे में किशोर की मौत की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर, इकलौती संतान आशु शर्मा की मौत के बाद से मां मीनू शर्मा और पिता खिलेंद्र शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। ताऊ, चाचा और चचेरे-तहेरे भाइयों का भी हाल बेहाल है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हाईकोर्ट में 4 दिसंबर तक अभिलेख दाखिल न करने पर डीएम होंगे तलब, मची खलबली