संभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाएं समेत अब तक 27 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

संभल : संभल के मौजूदा हालात पर एसपी कृष्ण कुमार ने बताया, "संभल ज़िले में रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया था, जो अब भी जारी है। बाकी सभी चीजें सामान्य हो गई हैं। पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की सभी CCTV फुटेज खंगाली है। 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई है। जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। पिछले 24 घंटे में 27 लोगों को जेल भेजा है, जिनमें 25 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। संभल के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को 23 नवंबर को बीएनएस की धारा-168 के तहत नोटिस जारी किया गया है।

संभल घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "इसको सांप्रदायिक मोड़ देने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है। इतने पत्थर कहां से आ जाते हैं। इन्हें इकट्ठा किया गया होगा। किसी ने साजिश रची होगी। पुलिस को अपना काम करने देना चाहिए। चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव बौखलाए हुए घूम रहे हैं। सांप्रदायिकता किसी की राजनीतिक धरती नहीं हो सकती।

ये भी पढ़ें- संभल में राहुल गांधी के आने की सूचना पर अमरोहा पुलिस सतर्क, हाईवे पर वाहनों की कड़ी चेकिंग

संबंधित समाचार