कानपुर में गरजा बुलडोजर: 73 करोड़ की जमीन कराई खाली, केडीए ने पनकी, शताब्दी नगर, बारासिरोही में चलाया अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

विरोध के बीच ग्राम समाज की 8 बीघा भूमि भी कराई कब्जे से मुक्त

कानपुर, अमृत विचार। अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ केडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है। पनकी गंगागंज, शताब्दी नगर, बारा सिरोही में अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा। अवैध कब्जों के विरुद्ध  ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर केडीए ने करीब 73 करोड़ रुपये की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। इस दौरान लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन केडीए दस्ते ने उन्हें खदेड़ दिया। 

केडीए ने अपनी योजनाओं पर हो रहे अवैध निर्माणों पर फोकस करते हुए इन्हें हटाना शुरू किया है। आराजी संख्या-763 बारासिरोही में अभियान चलाते हुए केडीए ने ग्राम समाज की 5 बीघा जमीन कब्जे से मुक्त कराई। यहां अवैध निर्माण और बाउंड्रीवॉल को तोड़ा गया।   

केडीए जोन-2 के ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि आराजी संख्या-716 पनकी गंगागंज में ग्राम समाज की 3 बीघा पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। बुलडोजर से कार्रवाई करते हुए सभी कब्जों को तोड़ दिया गया। 

इसके अलावा शताब्दी नगर, केस्को चौराहे से पनकी गंगागज चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक फुटपाथ पर कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया था। इसे भी केडीए टीम ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई को देखते हुए कुछ लोगों ने खुद ही अपने कब्जे हटा लिए। 

8 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई 

शताब्दी नगर में गम्भीरपुर चौराहे से ग्राम बारासिरोही तक करीब 1 किलोमीटर सड़क के दोनों चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ तरफ अवैध निर्माण को तोड़ा गया। ग्राम समाज की 8 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। जिसकी अनुमानित कीमत 73 करोड़ रुपये है। चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ी धुंधला दिखने की समस्या, इस बीमारी में रोशनी जाने का खतरा, ऐसे रख सकते हैं अपनी आंखों को स्वस्थ

संबंधित समाचार