Kanpur: जुमे की नमाज को लेकर शहर में आज पुलिस रहेगी अलर्ट, ड्रोन से की जाएगी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी
कानपुर, अमृत विचार। संभल में हुई हिंसा के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने जुमा की नमाज को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था बरतने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में फोर्स बढ़ा दिया गया है। पुलिस अफसरों ने सोशल मीडिया पर खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर का कहना है कि अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
संवेदनशील और अतिसंवेनशील क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन पुलिस सड़कों पर रहेगी। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। संभल में हिंसा के बाद प्राने चिन्हित आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एलआईयू से रिपोर्ट भी मंगा ली गई है। सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में फोर्स बढ़ा दी गई है। सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थानेदार फोर्स के साथ क्षेत्रों में मस्जिदों के बाहर तैनात रहेंगे और निगरानी करते रहेंगे। विरोधाभासी या फिर सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने वाली पोस्ट करने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें, गुरुवार शाम को डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने फोर्स के साथ गश्त की थी।