बदायूं : फल विक्रेता के घर से 71 हजार नगद समेत तीन लाख की चोरी

दिन दहाड़े राजमार्ग के गांव विजय नगला में फल विक्रेता के घर को को बनाया निशाना

बदायूं : फल विक्रेता के घर से 71 हजार नगद समेत तीन लाख की चोरी

बिनावर/विजय नगला, अमृत विचार। थाना बिनावर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने दिन दहाड़े फल विक्रेता के घर को निशाना बनाया। 71 हजार रुपये नगदी समेत लगभग तीन लाख के आभूषण व सामान चोरी कर लिया। विक्रेता फल बेचने गया था और परिवार की महिलाएं व बच्चे शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। जल्द खुलासा का आश्वासन दिया गया है।

बरेली-मथुरा राजमार्ग पर थाना बिनावर क्षेत्र के गांव विजय नगला निवासी वीरपाल सिंह फल विक्रेता हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह फल का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी अंजू पास में ही रहने वाले रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जिला बरेली की कोतवाली आंवला क्षेत्र के गांव मझगवां गई थीं। शाम को तकरीबन सात बजे वह वापस घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला मिला। सोचा की पत्नी जल्दबाजी में दरवाजा बंद करना भूल गई होगी लेकिन घर के भीतर घुसकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। बक्से भी खुले थे। बताया कि घर में रखे 71 हजार रुपये, तगड़ी, चांदी की हसुलिया, बिछुआ, सोने का टीका व कुंडल, बेशर, लौंग आदि गायब था। उन्होंने गांव में जमीन लेने के लिए 50 हजार रुपये उधार लिए थे और घर पर रख लिए थे। इसके अलावा 21 हजार रुपये फल बेचने पर मिले थे। सूचन मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने जांच की। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि चोरी की जानकारी पर मौके पर पहुंचे थे। तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं