पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
घुंघचिहाई, अमृत विचार। आटा चक्की का कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन कराने के नाम पर एक ठेकेदार ने ग्रामीण से 2.40 लाख रुपये ठग लिए। बाद में गाली गलौज कर धमकी दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम लुकटिहाई निवासी चिरौजीलाल पुत्र भूदरलाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। जिसमें बताया कि उन्होंने छह माह पूर्व पूरनपुर के रजागंज मोहल्ला निवासी एक ठेकेदार से आटा चक्की (मिनी प्लांट) लगवाने के लिए विद्युत कनेक्शन के बारे में बात की थी। ठेकेदार ने जल्दी कनेक्शन कराने के नाम पर दो लाख चालीस हजार रुपये ले लिए। इसके बाद टालमटोल करता रहा। फिर धमकी देकर भगा दिया। 26 नवंबर को घुंघचिहाई पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मामले में कार्रवाई कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार
