जो बाइडेन ने बेटे हंटर के गुनाह किए माफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- ये तो 'न्याय का दुरुपयोग और गर्भपात है' 

जो बाइडेन ने बेटे हंटर के गुनाह किए माफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- ये तो 'न्याय का दुरुपयोग और गर्भपात है' 

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को माफ करने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे 'न्याय का दुरुपयोग और गर्भपात' बताया। ट्रंप ने सोशल मीडिया 'ट्रुथ सोशल' पर कहा, 'क्या जो बाइडेन द्वारा बाइडेन हंटर को दी गई क्षमा में जे-6 बंधक शामिल हैं, जो वर्षों से जेल में हैं? यह न्याय का दुरुपयोग और गर्भपात है!  बाइडेन ने इससे पहले अपने बेटे हंटर को क्षमा करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें कहा गया था कि यह निर्णय अभियोजन की अनुचितता में उनके विश्वास से तय हुआ है। 

बाइडेन ने इससे पहले अपने बेटे को माफ़ करने की संभावना से कई बार इनकार कर चुके हैं, हालांकि, हंटर के वकीलों ने इस सप्ताह की शुरुआत में 52 पन्नों की एक रिपोर्ट प्रसारित की, जिसमें दावा किया गया कि चुनाव में ट्रंप की जीत से उनके मुवक्किल का भविष्य खतरे में है। ट्रंप ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह जीते तो हंटर को माफ़ करने से इनकार नहीं करेंगे। हंटर बाइडेन इतिहास में आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले किसी मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली संतान हैं। उन पर जानबूझकर कर चोरी के दो आरोप लगाए गए हैं। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 2017 और 2018 में एक लाख डॉलर से अधिक का भुगतान नहीं किया। बाइडेन जूनियर पर 2018 में कोल्ट पिस्तौल रखने का भी अलग से आरोप लगाया गया था, जबकि वह जानते थे कि वह अवैध दवाओं का उपयोग कर रहे थे, जो कानून का उल्लंघन है। इस अपराध के लिए अधिकतम 10 साल की जेल का प्रावधान है। जूरी ने हंटर को दोषी पाया और उसे दिसंबर में सजा सुनाई जानी है। 

ये भी पढे़ं : ऑस्ट्रेलिया में मछुआरों की नौका से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार 

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं