लखीमपुर खीरी : किशोर ने छह साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी को बांधकर पीटा

बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी : किशोर ने छह साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी को बांधकर पीटा

खीरी टाउन, लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 14 साल के किशोर पर पर छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस मंगलवार को दोनों का मेडिकल परीक्षण कराएगी।

थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके पति इटावा काम करने गए हैं। वह अपने बच्चों के साथ घर पर रह रही है। सोमवार की शाम उसकी छह साल की पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस के मोहल्ले का 14 वर्षीय किशोर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म्र किया। आरोपी के चंगुल से छूटी बच्ची घर पहुंची और उसने अपनी मां को पूरी बात बताई। इससे परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिवार वालों ने आरोपी की तलाश की और उसे पकड़कर घर में बांध दिया और पुलिस का सूचना दी। बताते हैं कि इस दौरान उसकी पिटाई भी की गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी को थाने ले आई है। पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी इंसाफ अली ने बताया कि बच्ची की मां की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी किशोर और पीड़ित बच्ची दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए  मंगलवार के लिए भेजा जाएगा। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

बदायूं: खंती में भरे पानी में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त
Mahakumbh 2025: कानपुर में गाजियाबाद के महंत आचार्य यति नरसिंहानंद गिरि बोले- महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र, सनातन की सुरक्षा पर चर्चा हो...
महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति Yoon Suk Yeol अदालत में होंगे पेश 
'किराएदारों को भी नहीं देना होगा बिजली-पानी का बिल', केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा
वेडिंग का सीजन है.... लखनऊ की इस मार्केट से तुरंत OK कराए अपना डिजाइनर आउटफिट
इजराइली मंत्रिमंडल ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते को दी मंजूरी, दर्जनों लोगों को किया जाएगा रिहा