बदायूं : रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप

युवक के परिजनों का आरोप, युवती से प्रेम प्रसंग के चलते की गई युवक की हत्या

बदायूं : रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में कछला व बितरोई हाल्ट के बीच रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त करके परिजनों को सूचित किया। परिजन पहुंचे उन्होंने युवक की हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया। कहा कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिवार के लोगों ने ही हत्या की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

उझानी क्षेत्र के गांव देवरमई पूर्वी निवासी भूपेंद्र उर्फ सजना लोधे राजपूत राजस्थान में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। वह आठ दिन पहले अपने गांव आया था। अपनी प्रेमिका को साथ में लेकर वापस चला गया। युवती के परिजनों को पता किया तो युवती के बारे में जानकारी की। पता चला कि भूपेंद्र उसे लेकर गया है। युवती के परिजन राजस्थान गए और युवती को वापस ले आए थे। उसे अपनी रिश्तेदारी में ले जाकर छोड़ दिया। युवती घर नहीं दिखी तो किसी ग्रामीण ने भूपेंद्र को सूचना दी थी कि युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है। जिसके चलते भूपेंद्र राजस्थान से ट्रेन से अपने घर आ रहे थे। वह घर नहीं पहुंचे। सोमवार को रेलवे लाइन पर भूपेंद्र का शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त करके उनके परिजनों को सूचित किया था। भूपेंद्र के भाई राजकुमार व बहन पूजा पहुंची। बताया कि उनकी रविवार रात नौ बजे मोबाइल फोन पर बात हुई थी। उसने कहा था कि वह उझानी रेलवे स्टेशन पर उतरेगा। कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। आशंका जताई थी कि वह लोग उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं। आरोप लगाया कि भूपेंद्र की हत्या करके शव फेंका गया है। उझानी के निरीक्षक अपराध राहुल सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला था। प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है। जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं