LU: लविवि छात्रों ने वैवाहिक समारोह में मचाया उत्पात, आधा दर्जन से अधिक घायल, बमबाजी का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के आईटी चौराहे के पास रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में सोमवार देर रात एक शादी समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। बिना न्यौते के पहुंचे छात्र खाना खाते समय टोकने पर विवाद शुरू कर दिया। 

छात्रों ने फोन कर विवि हॉस्टल से साथियों को बुला लिया। 100 से अधिक छात्रों ने मारपीट करते हुए खाने के काउंटर तोड़कर कुर्सियां फेंक दी और वाहनों के शीशे तोड़ डाले। खबर मिलते ही मध्य जोन के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रों ने महमूदाबाद हॉस्टल गेट बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी।

भाजपा नेता टिंकू सोनकर ने छात्रों पर बमबाजी और फायरिंग का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि छात्रों ने महिलाओं से अभद्रता करते हुए बैग लूटने का प्रयास किया। सूचना पर महानगर और हसनगंज समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठियां भांजकर छात्रों को भगाया। कुछ को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि बारात कैसरबाग से आई थी।

मनोज ने बताया कि उनके बेटे ऋषभ का शादी समारोह रामाधीन इंटर कालेज परिसर से था। छात्रों के हमले में ऋषभ के भाई विक्रम सोनकर, विक्की सोनकर, मनोज, रिशु और निशांत घायल हो गए। उनका पुलिस ने इलाज कराया।

इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार सिंह ने फायरिंग और बमबाजी की बात से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि मारपीट हुई है। मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मारपीट में दो छात्र अभिनव और प्रांजल घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें : ट्रेविस हेड बोले- जसप्रीत बुमराह महानतम तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे

 

संबंधित समाचार