बरेली: मियां बीवी और दामाद की तिकड़ी पहले करती थी रेकी, फिर पल भर में लाखों रुपये लेकर चंपत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रजिस्ट्री कार्यालय के पास कार से 25 लाख चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर कार से 25 लाख की चोरी का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। चोरी के मास्टरमाइंड फहीम ने अपनी पत्नी और दामाद के साथ मिलकर कार से 25 लाख रुपये चोरी किए थे।

दरअसल बीती 27 नवंबर को कुबेर होम्स तुला शेरपुर, थाना क्षेत्र इज्जतनगर के रहने वाले राहुल भटनागर रजिस्ट्री कार्यालय के पास कार में किसी का इंतजार कर रहे थे। उनकी कार में करीब 25 लाख रुपये से भरा बैग भी था। इसी बीच वह अचानक अपनी कार को छोड़कर चले गए और जल्दबाजी में कार को लॉक भी नहीं किया। पहले से ताक में बैठे चोरों ने उनकी कार से रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। वापस कार पर लौटे तो बैग नहीं पाकर उनके होश उड़ गए। लिहाजा उन्होंने पूरे मामले की शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी। 

चोरी के 19.82 लाख रुपये बरामद
मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी मानुष पारिक ने पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। लिहाजा मंगलवार को एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस ने मालगोदाम रोड के पास से मास्टर माइंड फहीम, उसकी पत्नी नसीम फातिमा व दामाद शाहनूर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी के 19 लाख 82 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल स्कूटी, एक तमंचा और 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि मुख्य आरोपी फहीम का आपराधिक इतिहास है, पूर्व में भी उस पर तीन मुकदमें दर्ज हैं व दो बार जेल जा चुका है। 

पहले रेकी फिर, रुपये लेकर चपंत
मुख्य आरोपी फहीम ने पुलिस को बताया कि वह अपने दामाद शाहनूर व पत्नी नसीम के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता है। पहले ऐसे स्थानों की रेकी करते हैं जहां अक्सर लोगों का पैसे लेकर आना जाना लगा रहता है। मौका लगते ही कार या बाइक कि डिग्गी से रुपयें से भरा थैला लेकर भाग जाते हैं। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। 

संबंधित समाचार