Kanpur: बोर्ड परीक्षा से संबंधित केंद्र और अन्य खामियां सुधरवाने का एक और मौका...इस दिन तक आपत्तियां दाखिल कर सकेंगे प्रबंधक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले केंद्र बनने, केंद्र में कटौती सहित अन्य समस्याओं पर 6 दिसंबर तक आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। यह आपत्तियां उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर दाखिल की जा सकेंगी। प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों की ओर से दर्ज की जाने वाली आपत्तियों का निस्तारण राज्य स्तर पर किया जाएगा।                

यूपी बोर्ड ने राज्यस्तरीय आपत्तियों को स्वीकार करना शुरू कर दिया गया है। ऐसे प्रधानाचार्य व प्रबंधक जिनकी जिलास्तरीय कमेटी की ओर से बोर्ड परीक्षा संबंधी सुनवाई नहीं हो सकी है वे अपनी शिकायत इस प्रक्रिया के जरिए कर सकेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले में सबसे अधिक आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए शहर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

इन परीक्षा केंद्रों के ऑनलाइन जारी होने के बाद जिलास्तरीय कमेटी की ओर से 9 प्रस्तावित केंद्रों को संसाधन विहीन होने की वजह से काट कर 9 बेहतर केंद्रों केा जोड़ा गया है। इस बार जिले में सबसे अधिक 162 आपत्तियां परीक्षा को लेकर आई थीं। इनमें 116 आपत्तियां परीक्षा केंद्र की दूरी की हैं। पूरे मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय आपत्तियां ऑनलाइन मांगी गई हैं। इसके बाद भेजी गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: विकास भवन के 20 कार्यालयों के प्रपत्रों की सुरक्षा खतरे में, अगस्त में गिरी बाउंड्रीवॉल आज तक नहीं बनी

 

संबंधित समाचार