लखनऊः शिव योग में मनाया जाएगा श्रीराम का विवाहोत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः विवाह पंचमी मार्गशीर्ष के महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाई जाती है। इस बार विवाह पंचमी 6 को है। पंचमी तिथि 5 दिसंबर को रात 12 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 6 को दिन में 12 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगी। स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र के ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल बताते है कि इस वर्ष पंचमी पर श्रवण नक्षत्र, शिव योग का निर्माण हो रहा है जो दिन भर रहेगा। ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का समापन सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर होगा। सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग भी बन रहा है।

मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था। इस उत्सव को खासतौर से नेपाल और मिथिलांचल में भी मनाया जाता है। इस दौरान घरों और मंदिरों में उत्सव मनाया जाता है और राम व सीता का पारंपरिक रूप से गठबंधन किया जाता है। कई स्थानों पर इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम की बरात भी निकाली जाती है। अगर विवाह में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न हो रही है तो इस दिन व्रत रखना चाहिए। इसी दिन गोस्वामी तुलसी दास ने रामायण का अवधी संस्करण पूरा किया था। मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन भगवान श्रीराम और माता जानकी की पूजा और तुलसीदास रचित श्री रामचरितमानस की सिद्ध चौपाइयों का जाप करने पर साधक को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ेः Ayodhya News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे रामायण मेले का उद्घाटन

संबंधित समाचार