Kanpur: हनीट्रैप में फंसाकर नौ साल तक युवक का शोषण; दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड ने ठगे 33 लाख, मकान भी हड़पा, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहीं के रहने वाले एक युवक को उसका दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड हनीट्रैप में फंसाने के बाद नौ साल से उसका आर्थिक शोषण कर रहे थे। अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने युवक से 33 लाख से ज्यादा रुपये ठगे और कार छीन ली। युवक को परेशान देखकर मां ने वजह पूछी तो घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद मां ने बेटे के दोस्त, उसकी गर्लफ्रेंड और अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
   
संजय गांधी नगर निवासिनी कमलेश कुमारी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि रनियां निवासी शेखर मौर्य उनके बेटे कपिल शर्मा का दोस्त है। दोनों की दोस्ती करीब 10 वर्ष पुरानी है। इसी का फायदा उठाकर वर्ष 2015 में शेखर और पूजा नामक महिला ने उनके बेटे कपिल शर्मा को साजिशन फंसाया। पैसे वसूलने की नियत से पूजा ने शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही बेटे के अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 

इस काम में शेखर के पिता नरेश सिंह और रावतपुर गांव निवासी सुनील कुमार कुशवाहा भी उनकी मदद कर रहे हैं। आरोपियों ने जमीन भी अपने नाम करा ली थी। आरोपियों ने जीएसटी विभाग में कोई पंजीकरण कराया और उनके मकान का पता लिखा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके मकान पर भी कब्जा कर लिया। इस संबंध में हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में सीएसए यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने बनाया कमल के तने से रेशे निकालने वाला उपकरण, दुबई की कंपनी ने उपकरण खरीदने में दिखाई रुचि

 

संबंधित समाचार