लखीमपुर खीरी: थाने में बुजुर्ग के साथ हुई थी मारपीट, अब फंदे से लटका मिला शव
मकान के विवाद में पुलिस पर दबाव बनाकर समझौता कराने का भी आरोप
बांकेगंज, अमृत विचार। मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज पुलिस चौकी अंतर्गत बाबूपुर गांव में 63 वर्षीय वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से शव लटकता मिला। परिजनों ने गांव की एक महिला और उसके परिवार पर जमीनी विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के आक्रोश के बीच पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रंट नंबर 11 के बाबूपुर निवासी सुधीर कुमार पुत्र रामनरेश व रामदेवी पत्नी सुंदरलाल के बीच मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। रामदेवी की एक बेटी लखनऊ में पुलिस विभाग में तैनात है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को बांकेगंज पुलिस चौकी बुलाया गया, जहां दोनों पक्षों को डांट कर यह कहते हुए भगा दिया गया कि जाओ जाकर मुकदमा करो। परिवार वालों का कहना है कि बुधवार को पुनः पुलिस चौकी में बुलाया गया। एक सिपाही ने सुधीर व उसके पिता रामनरेश को मारा पीटा और धमकाकर समझौता कराया। यह सब रामदेवी की बेटी आरती निगम के दबाव में आकर कराया गया। समझौता के बाद दोनों पक्ष घर चले गए। गुरुवार सुबह सुधीर के पिता रामनरेश (63) का शव कमरे में लटकता हुआ मिला। रामनरेश के शव को फंदे से लटकता देख परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे। गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिवार और गांव के लोग रामदेवी पत्नी सुंदरलाल, उसके पुत्र शिवम और पुत्री आरती निगम, और शशिबाला पर रामनरेश को मारकर शव को कमरे में लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मामले को बढ़ता देख कई चौकियों की पुलिस बाबूपुर गांव में पहुंच गई। गोला क्षेत्राधिकारी गवेंद्रपाल गौतम भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को किसी तरह समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मैलानी इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि मृतक के पुत्र सुधीर की तहरीर पर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मंदिर से चोरी चांदी का छत्र और झालर बरामद, दो गिरफ्तार
