Jhansi: होटल में प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या; परिजन विवाह के लिए नहीं हुए राजी तो दोनों ने मौत को लगाया गले
झांसी, अमृत विचार। एक होटल में बुधवार रात को एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। मगर उनके परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। लिहाजा दोनों ने होटल में रूम बुक कराया और फिर फंदे पर लटक कर जान दे दी। जब काफी देर तक कोई गतिविधि नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने होटल में पहुंच कर कमरा खुलवाया तो सभी के होश उड़ गए। दोनों के शव पंखे से लटके थे। पूरी घटना मऊरानीपुर कस्बे की है। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कंगना खेड़ा गांव निवासी राहुल अहिरवार (22) और मऊरानीपुर के कुआगांव स्यावनी निवासी 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
